Thursday, August 2, 2018

बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 350 अंक, निफ़्टी 102 अंक टुटा

share market, share market tips, stocks to buy, stocks to buy now, best stocks to buy, stock market tips, free intraday tips, best shares to buy, stock market today, best stocks to invest in, trading tips, share tips
लगातार दूसरे दिन शेयर मार्किट गिरावट के साथ बंद हुआ।  कमजोर ग्लोबल संकेतो की वजह से बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, रियल्टी शेयरों में भारी दबाव के चलते सेंसेक्स में 350 अंक से ज्यादा कि गिरावट देखने को मिली जबकि निफ्टी 102 अंक टूटकर 11,245 के स्तर पर बंद हुआ। बैंकिंग शेयरों में भारी गिरावट के चलते बैंक निफ़्टी भी 250 अंक से ज्यादा टूटकर बंद हुआ। 
गुरुवार के कारोबार में दिग्गज शेयरों में भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी, पीएनबी, कोटक महिंद्रा बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली जबकि ल्यूपिन, डीआरएल, पावर ग्रिड, और एचपीसीएल में सबसे ज्यादी बढ़त देखने को मिली। 
लार्जकैप के साथ मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती नजर आई। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 14 अंक की मामूली बढ़त के साथ 16057.60 पर बंद हुआ। वहीं, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 0.07 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 16639.81 के स्तर पर बंद हुआ।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स करीब 256 अंक यानी 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 37,165.16 के स्तर पर बंद हुआ और एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 101.50 अंक यानि 0.89 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,244.70 के स्तर पर बंद हुआ है।



No comments:

Post a Comment