Tuesday, October 30, 2018

सेंसेक्स 176 अंक गिरकर 33,891 अंक पर बंद, निफ्टी 10,200 के नीचे, इंडसइंड बैंक 4.18% टूटा

Stock Tips Tomorrow, Share Market Tips, Share Tips, Stock Tips, Live Market Update, MCX Trading Tips, NCDEX Tips, Online Market Update
मंगलवार को एक बार फिर घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। एनर्जी, मेटल और प्राइवेट बैंक शेयरों में बिकवाली की वजह से कारोबार के अंत में सेंसेक्स 176 अंक गिरकर 33,891 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 55 अंक फिसलकर 10,198 के स्तर पर क्लोज हुआ। बाजार में पूरे दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शुरुआती कमजोरी के बाद में तेजी आई, लेकिन दोपहर बाद एक बार फिर दबाव बना और अंत में सेंसेक्स और निफ्टी गिरकर ही बंद हुए। लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी रही। ‌BSE पर 1,079 शेयर गिरे। दिग्गज शेयरों में इंफोसिस और एचयूएल में 2 फीसदी से ज्यादा बढ़त दर्ज की गई।
लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.91 फीसदी बढ़कर 14,387.63 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.69 फीसदी चढ़ा। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.97 फीसदी उछलकर बंद हुआ।

किन शेयरों तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान हैवीवेट शेयरों में इंफोसिस, एचयूएल, एसबीआई, टीसीएस, टाटा मोटर्स, एलएंडटी, एशियन पेंट्स, यस बैंक, एनटीपीसी, बजाज ऑटो में बढ़त रही। हालांकि इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा, आईटीसी, मारुति, टाटा स्टील, एचडीएफसी, ओएनजीसी, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, एमएंडएम, विप्रो, वेदांता में गिरावट रही।

Source- https://money.bhaskar.com/news/MON-MARK-STMF-MRKT-stock-market-live-update-on-30-october-2018-tuesday-5975948-NOR.html

No comments:

Post a Comment