Wednesday, October 31, 2018

IT-फाइनेंशियल शेयरों में तेजी से सेंसेक्स 551 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 10380 के पार

Stock Tips Tomorrow, Share Market Tips, Share Tips, Stock Tips, Live Market Update, MCX Trading Tips, NCDEX Tips, Online Market Update
बुधवार को शेयर बाजार में गिरावट थमी। दोपहर बाद आईटी, फाइनेंशियल और फार्मा सेक्टर में जोरदार खरीददारी से बाजार तेजी लौटी जो अंत तक बरकरार रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 551 अंकों की मजबूती के साथ 34,442 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 188 अंक चढ़कर 10,387 के स्तर पर क्लोज हुआ। कारोबार में NSE पर सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी आईटी इंडेक्स में 4% से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई। फार्मा इंडेक्स, फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स, पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.5 फीसदी तक बढ़े। दिग्गज शेयरों में HDFC, इंफोसिस और इंडसइंड बैंक में भी तेजी रही।
लार्जकैप के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीददारी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.56 फीसदी की उछाल के साथ 14,621.59 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.92 फीसदी बढ़ा। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.38 फीसदी की बढ़त रही।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट

HDFC (5.51%), इंडसइंड बैंक (4.47%), इंफोसिस (4.02%), एक्सिस बैंक (3.43%), एसबीआई (2.69%),   ICICI बैंक (2.66%),  TCS (2.23%), एचयूएल (1.61%), रिलायंस (0.40%) ,  ITC बढ़कर बंद हुए। हालांकि कोल इंडिया, टाटा स्टील, मारुति, कोटक बैंक, भारती एयरटेल,  HDFC बैंक में गिरावट रही।

निफ्टी पर 11 में से 10 इंडेक्स हरे निशान में
निफ्टी पर 11 में से 10 इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। बैंक निफ्टी इंडेक्स 1.39 फीसदी की मजबूती के साथ 25,153.25 के स्तर पर बंद हुआ। सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी आईटी इंडेक्स में 4.07 फीसदी रही। इसके अलावा फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स 2.32 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 2.33 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.42 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.56 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.87 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.66 फीसदी बढ़ा। वहीं निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.08 फीसदी गिरकर बंद हुआ।

Source- 
https://money.bhaskar.com/news/MON-MARK-STMF-MRKT-stock-market-live-update-on-31-october-2018-5976395-NOR.html?ref=ht

No comments:

Post a Comment