ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेतों और रुपए में मजबूती के बीच शुक्रवार को शेयर बाजार की अच्छी ओपनिंग हुई। सेंसेक्स लगभग 100 अंक बढ़कर खुला और कुछ ही देर में मजबूती बढ़ गई। फिलहाल सेंसेक्स 330 अंकों की बढ़त के साथ 36140 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 95 अंक मजबूत होकर 10870 के ऊपर बना हुआ है।
ये हैं टॉप गेनर
निफ्टी 50 की बात करें तो 2.25 फीसदी की बढ़त के साथ टाइटन टॉप गेनर बना हुआ है। वहीं यूपीएल में 2.10 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 2 फीसदी, यस बैंक में 1.94 फीसदी और सन फार्मा ने 1.90 फीसदी की मजबूती बनी हुई है।
30 पैसे मजबूत होकर खुला रुपया
वहीं रुपया शुक्रवार को 30 पैसे मजबूत होकर 70.05 प्रति डॉलर के भाव पर खुला। क्रूड में नरमी और डॉलर की डिमांड में कमी आने से रुपए को सपोर्ट मिला है। एक्सपोर्टर्स और बैंकों द्वारा डॉलर की बिकवाली से भी रुपए को मजबूती मिली है।
एशियाई बाजारों में तेजी
इससे पहले एशियाई बाजारों में तेजी का रुख दिख रहा है। जापान के निक्की 225 को छोड़कर सभी प्रमुख बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। निक्की में 0.52 फीसदी कमजोरी है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.67 फीसदी, हैंगशैंग में 0.09 फीसदी, ताइवान वेटेड में 0.27 फीसदी, कोस्पी में 0.65 फीसदी, सेट कंपोजिट में 0.38 फीसदी, जकार्ता कंपोजिट में 0.21 फीसदी, शंघाई कंपोजिट में 0.15 फीसदी और एसजीएक्स निफ्टी में 0.88 फीसदी की तेजी है। इसके पहले गुरुवार को प्रमुख अमेरिकी बाजार भी मजबूत होकर बंद हुए। नैसडैक में 0.38 फीसदी और डाउ जोंस में 1.14 फीसदी की तेजी रही।
Source- Money Bhaskar
No comments:
Post a Comment