Tuesday, July 31, 2018

निफ्टी पहली बार 11350 के पार बंद, सेंसेक्स 37600 के ऊपर, RIL में तेजी से नई ऊंचाई पर बंद हुआ बाजार

Stock Tips Tomorrow, Tomorrow Stock Tips, Share Trading Tips, Live Market Update, NSE Nifty, Free Intraday Trading Tips, BSE Sensex, Market News in Hindi,
आज के कारोबार में लगातार चौथे  दिन मार्किट ऊपर बंद हुआ। आईटी, एनर्जी, मेटल, और फार्मा स्टॉक की मदद से सेंसेक्स और निफ़्टी रिकॉर्ड हाई पर बंद  हुए ।  सेंसेक्स ने 37644.59 के नए रिकॉर्ड स्तर को छुआ। वहीं निफ्टी 11,366 के रिकॉर्ड स्तर तक गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी की वजह से बाजार ने कारोबार के आखिरी घंटे में नया रिकॉर्ड बनाते हुए बंद हुआ।

सेंसेक्स आज के कारोबार में 112.18  अंक  ऊपर जाकर 37606.58 पर बंद हुआ।  वही निफ़्टी ३७ पॉइंट ऊपर रहा और 11356.50 पर बंद हुआ। 

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.33 फीसदी चढ़कर बंद हुआ, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.40 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.26 फीसदी बढ़कर बंद हुआ।

आईटी, रियल्टी, फार्मा, मेटल, एफएमसीजी, ऑटो, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी से बाजार को सहारा मिला। हालांकि आज पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेस और मीडिया शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 27,764 के स्तर पर बंद हुआ है।





No comments:

Post a Comment