इस हफ्ते सेंसेक्स 0.3 फीसदी चढ़ा है, जबकि निफ्टी में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी की चाल सपाट रही है। निफ्टी के मिडकैप इंडेक्स में 1.6 फीसदी और बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।
निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.4 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 2.7 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 3.1 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 6.2 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 1.2 फीसदी की मजबूती आई है। हालांकि फाइनेंशियल सर्विसेस इंडेक्स में 1.2 फीसदी, इंफ्रा इंडेक्स में 1.2 फीसदी, मीडिया इंडेक्स में 2 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1.1 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
इस हफ्ते दिग्गज शेयरों में सन फार्मा 12.8 फीसदी, ल्यूपिन 8.7 फीसदी, ग्रासिम 7.7 फीसदी, डॉ रेड्डीज 7 फीसदी, गेल 6.6 फीसदी, टेक महिंद्रा 6.5 फीसदी, सिप्ला 4.2 फीसदी, एचसीएल टेक 3.8 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 3.4 फीसदी और टाटा मोटर्स 3.1 फीसदी तक चढ़े हैं।
हालांकि एचपीसीएल 6.3 फीसदी, बीपीसीएल 6 फीसदी, इंडियाबुल्स हाउसिंग 4.4 फीसदी, एचडीएफसी 4.4 फीसदी, आईओसी 4 फीसदी, वेदांता 3.8 फीसदी, यूपीएल 3.1 फीसदी, भारती इंफ्रा 2.6 फीसदी, जी एंटरटेनमेंट 2.6 फीसदी और हीरो मोटो 2.1 फीसदी तक टूटे हैं।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में एचडीआईएल 47.7 फीसदी, अपोलो हॉस्पिटल 25.7 फीसदी, क्वालिटी 21.4 फीसदी, जेटीईकेटी इंडिया 20.2 फीसदी, राइट्स 18.1 फीसदी, यूनिवर्सल केबल 16.3 फीसदी, रेन इंडस्ट्रीज 13.6 फीसदी, डॉ लाल पैथ 12.3 फीसदी, जेके पेपर 12.1 फीसदी, चंबल फर्टिलाइजर 9.9 फीसदी, जीएमआर इंफ्रा 6.4 फीसदी, ग्रेन्युएल्स इंडिया 6.5 फीसदी, एनसीएल इंडस्ट्रीज 6.6 फीसदी, पीएनबी हाउसिंग 4.4 फीसदी, टोरेंट फार्मा 3.8 फीसदी और एडेलवाइस 2.6 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।
हालांकि अदानी ग्रीन 17.8 फीसदी, इंडो सोलर 17.1 फीसदी, कोरोमंडल इंटरनेशनल 7.2 फीसदी, फेडरल बैंक 3.5 फीसदी, रेप्को होम 2.4 फीसदी, नेल्को 2.2 फीसदी, मनपसंद बेवरेजेज 0.5 फीसदी, ला ओपाला 7.1 फीसदी, ईस्टर इंडस्ट्रीज 10.4 फीसदी और ओमकार स्पेशियालिटी 15.7 फीसदी तक लुढ़के हैं।
source-
https://hindi.moneycontrol.com/news/market-news/nifty-closed-above-11470-sensex-up-284-points_186053.html
No comments:
Post a Comment