Thursday, September 20, 2018

अगले हफ्ते 3 कंपनियों के आएंगे IPO, निवेश करने का है ये तरीका

Best Stock Tips, Stock Tips for Tomorrow, Day Trading Tips, Nifty Trading Tips, Equity Trading Tips, Free Intraday Trading Tips, Stock Tips Free Trial, Commodity Trading Tips, Stock Market Update,
अगले हफ्ते तीन कंपनियों के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) जारी होंगे। जिन कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं उनमें सरकारी कंपनी गार्डन रिच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (Garden Reach Shipbuilders & Engineers), आवास फाइनेंशियर्स (Aavas Financiers Limited) और दिनेश इंजीनियर्स (Dinesh Engineers) शामिल हैं। आईपीओ के जरिए तीनों कंपनियां बाजार से कुल 925 करोड़ रुपए जुटाएंगीं।

24 सितंबर को खुलेगा गार्डन रिच शिपबिल्डर्स का IPO
 
सरकारी कंपनी गार्डन रिच शिपबिल्डर्स (Garden Reach Shipbuilders & Engineers) का आईपीओ 24 सितंबर को खुला। इस इश्यू का प्राइस बैंड 115 से 118 रुपए प्रति शेयर तक किया गया है।
- इश्यू 24 सितंबर को खुलेगा और 26 सितंबर को बंद होगा। कंपनी इश्यू के जरिए 340 करोड़ रुपए जुटाएगी।
- रिटेल इन्वेस्टर्स को 5 रुपए प्रति शेयर का डिस्काउंट मिलेगा। सरकार आईपीओ के जरिए 25 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है। इस फिस्कल में यह तीसरा सरकारी कंपनी का आईपीओ है।
- IDBI बैंक और यस सिक्युरिटीज आईपीओ के मैनेजर हैं। 
- जून में सरकार ने  RITES के आईपीओ के जरिए 460 करोड़ रुपए जुटाए थे। इसके बाद सितंबर में इरकॉन इंटरनेशनल का 470 करोड़ रुपए का आईपीओ जारी हुआ है।
 
आवास फाइनेंशियर्स का IPO 25 सितंबर को खुलेगा
 
आवास फाइनेंशियर्स लिमिटेड (Aavas Financiers Limited) का आईपीओ 25 सितंबर को खुलेगा और 27 सितंबर को बंद होगा। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 818 रुपए से 821 रुपए प्रति शेयर (10 रुपए सम मूल्य पर) तय किया गया है। मिनिमम 18 शेयरों और उसके बाद 18 शेयरों के गुणक में बोलियां लगाई जा सकती हैं।
- आवास फाइनेंशियर्स ने एक बयान में कहा कि वह पूंजी जुटाने के लिए 400 करोड़ रुपए के ताजा आईपीओ और 16,249,359 शेयरों की ऑफर फॉर सेल की पेशकश कर रही है। इन शेयरों को बीएसई और एनएसई में लिस्ट होने का प्रस्ताव रखा गया है।
- इस आईपीओ के लिए ग्लोबल को-ऑर्डिनेटर्स बुक रनिंग लीड मैनेजर्स आइसीआइसीआई सिक्युरिटीज, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया,एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेजऔर स्पार्क कैपिटल एडवायजर्स (इंडिया) हैं। बुक रनिंग लीड मैनेजर्स एचडीएफसी बैंक हैं।
 
28 सितंबर को दिनेश इंजीनियर्स IPO ओपन होगा
 
कम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर कंपनी दिनेश इंजीनियर्स (Dinesh Engineers) का आईपीओ 28 सितंबर को खुलेगा और 3 अक्टूबर को बंद होगा। इश्यू का प्राइस बैंड 183-185 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। इस इश्यू से कंपनी 185 करोड़ रुपए जुटाएगी।
- आईपीओ के तहत 1,00,00,000 इक्विटी शेयर की बिक्री होगी। कंपनी आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल ऑप्टिकल फाइबर केबल (OFC) नेटवर्क के विस्तार पर करेगी। इसके अलावा अन्य जनरल कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च करेगी।
- इस इश्यू को हेम सिक्युरिटीज मैनेज कर रही है और दिनेश इंजीनियर्स का इक्विटी शेयर बीएसई और एनएसई में लिस्ट होगा।

Source-  https://money.bhaskar.com/news/MON-MARK-STMF-ECNM-how-to-invest-in-ipo-as-3-ipo-will-hit-next-week-5959633-PHO.html

No comments:

Post a Comment