Thursday, September 13, 2018

गणेश चतुर्थी के मौके पर शेयर बाजार बंद, फॉरेक्स मार्केट में भी नहीं होगा कारोबार

Best Stock Tips, Stock Tips Tomorrow, Share Market Tips, Share Tips, Stock Tips, Live Market Update, MCX Trading Tips, NCDEX Tips, Online Market Update
गणेश चतुर्थी के मौके पर गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार बंद है। आज बीएसई और एनएसई में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। इसके अलावा फॉरेक्स मार्केट और मनी मार्केट भी बंद है जिससे इनमें भी कोई कारोबार नहीं होगा। इससे पहले, बुधवार को शेयर बाजार में नियमित कारोबार हुआ। सेंसेक्स 305 अंकों की मजबूती के साथ 37,717.96 पर और निफ्टी 82.40 अंकों की बढ़त के साथ 11,369.90 पर बंद हुआ। 

शेयर बाजार में पिछले 3 दिनों से उतार-चढ़ाव बना हुआ है। रुपया, क्रूड, कैड, ट्रेड वार और दुनिया के कई प्रमुख बाजारों में कमजोरी की वजह से अभी मार्केट को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। 

Source- https://money.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment