सेंसेक्स 45 अंक चढ़कर 36,350 और निफ्टी 3 अंक की मामूली बढ़त के साथ 10,970 के स्तर पर खुला।
मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई। अमेरिका और चीन में ट्रेड वार बढ़ने, क्रूड प्राइस में बढ़ोतरी और यूसए फेडरल रिजर्व की बैठक जैसे फैक्टर्स का असर बाजार पड़ा। सेंसेक्स 190अंक की गिरावट के साथ 36105.76 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 72 अंक टूटकर 10,895 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। फार्मा को छोड़ निफ्टी पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में है। इससे पहले, सेंसेक्स 45 अंक चढ़कर 36,350 और निफ्टी 3 अंक की मामूली बढ़त के साथ 10,970 के स्तर पर खुला।
किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में यस बैंक, ओएनजीसी, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, कोल इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बढ़े हैं। हालांकि ICICI बैंक, भारती एयरटेल, एमएंडएम, आईटीसी, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, मारुति, एबसीआई, एचयूएल, विप्रो गिरे हैं।
5 दिन में 8.5 लाख करोड़ का नुकसान
शेयर बाजारों में गिरावट से निवेशकों को पिछले पांच कारोबारी सत्रों में 8.47 लाख करोड़ रुपए की चपत लगी है। पिछले सप्ताह की शुरुआत के बाद से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 5 फीसदी टूट चुका है। कुल मिलाकर पिछले पांच कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 1,785.62 अंक गिरा है। बाजार में तेज गिरावट के कारण बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 8,47,974.15 करोड़ रुपए घटकर 1,47,89,045 करोड़ रुपए रह गया।
Free Indraday Trading Tips के लिए यहाँ क्लिक करे
Source- https://money.bhaskar.com/
No comments:
Post a Comment