शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। ऑटो, आईटी, मेटल फार्मा और रियल्टी शेयरों में बिकवाली की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी पर दबाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 97 अंकों की कमजोरी के साथ 36,227 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 47 अंक लुढ़ककर 10,930 के स्तर पर क्लोज हुआ। Infibeam में 70 फीसदी और यस बैंक में 10 फीसदी की गिरावट रही। BSE पर 2100 से ज्यादा शेयर गिरे।
इससे पहले, रुपए में रिकवरी और पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से घरेलू शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। सेंसेक्स 129 अंकों की मजबूती के साथ 36,453 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी की शुरुआत 31 अंक की उछाल के साथ 11,008 के स्तर पर हुई।
साफ हो गए 1.94 लाख करोड़ रुपए
शुक्रवार को बाजार में कमजोरी से निवेशकों के 1.94 लाख करोड़ रुपए साफ हो गए। गुरुवार को बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 1,46,85,964.33 करोड़ रुपए था। वहीं शुक्रवार को बीएसई का मार्केट कैप 1,941,07.04 करोड़ रुपए घटकर 1,44,91,857.29 करोड़ रुपए हो गया।
किन शेयरों में गिरावट, किनमें तेजी
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में एलएंडटी, यस बैंक, मारुति, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, हीरो मोटोकॉर्प, वेदांता, पावरग्रिड, एमएंडएम, बजाज ऑटो, टीसीएस, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, एमएंडएम, कोल इंडिया गिरे। हालांकि एक्सिस बैंक, HDFC, HDFC बैंक, आईटीसी, विप्रो, ओएनजीसी, एशियन पेंट्स, इंफोसिस, RIL, एसबीआई बढ़े।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार बिकवाली
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की जोरदार बिकवाली देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 241.97 प्वाइंट्स यानी 1.61 फीसदी गिरकर 14,763.20 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 2.03 फीसदी की कमजोरी के साथ 17,154.35 के स्तर पर बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 509 प्वाइंट्स यानी 3.41 फीसदी फिसलकर 14,431 के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी पर 11 में से 4 इंडेक्स में तेजी
सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी पर 11 में से 4 इंडेक्स में तेजी रही। बैंक निफ्टी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 25,119.85 के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में 0.50 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.33 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.13 फीसदी की तेजी रही। वहीं सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी मेटल इंडेक्स में 5.02 फीसदी दर्ज की गई। ऑटो इंडेक्स 2.29 फीसदी, आईटी इंडेक्स 1.12 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 1.81 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 1.19 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.87 फीसदी और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 4.75 फीसदी तक गिरे।
बीएसई पर कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर इंडेक्स में भीबिकवाली देखने को मिली।
Source- https://money.bhaskar.com/
Asia stocks gain, euro struggles after dovish ECB Australian stocks climbed 0.5 percent, South Korea's KOSPI added 0.7 percent. Japan's Nikkei advanced 1 percent.
ReplyDeleteequitytips