Tuesday, October 23, 2018

चौतरफा बिकवाली से सेंसेक्स में 287 अंक की गिरावट, निफ्टी ने तोड़ा 10150 का स्तर

Best Stock Tips, Stock Tips for Tomorrow, Day Trading Tips, Nifty Trading Tips, Equity Trading Tips, Free Intraday Trading Tips, Stock Tips Free Trial, Stock Trading Tips Tomorrow, Stock Market Update,
एशियाई बाजारों में गिरावट, रुपए में कमजोरी के बीच भारतीय शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली। एनर्जी, फार्मा, पीएसयू बैंक, आईटी सहित अधिकांश इंडेक्स के लाल निशान में रहने से सेंसेक्स में 287 अंकों की गिरावट के साथ 33847 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 98 अंक गिरकर 101ॊ46.80 पर बंद हुआ।

सबसे ज्यादा गिरने वाले स्टॉक
निफ्टी 50 की बात करें सबसे ज्यादा गिरावट सन फार्मा में दर्ज की गई, जो 5 फीसदी कमजोर होकर 576.85 पर बंद हुआ। वहीं कमजोर नतीजों का असर एशियन पेंट्स पर दिखा, जो 4.83 फीसदी की गिरावट के साथ 1142.45 पर बंद हुआ। वहीं विप्रो में 4.30 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट में 3.41 फीसदी और ग्रेसिम में 3.23 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।  

7 फीसदी तक टूटे फार्मा स्टॉक्स 
ज्यादातर फार्मा स्टॉक्स में गिरावट के चलते निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 2.89 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा 7 फीसदी की गिरावट बायोकॉन फार्मा में रही। इसके अलावा सन फार्मा में 5 फीसदी, ल्यूपिन में 3.34 फीसदी, दिवीज लैब में 3.11 फीसदी, अरविंदो फार्मा में 2.58 फीसदी और डॉ. रेड्डीज में 1.52 फीसदी गिरावट दर्ज की गई। 


आईटी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट
आईटी इंडेक्स में भी खासा प्रेशर दिखा। सबसे ज्यादा 4.30 फीसदी की गिरावट विप्रो में दर्ज की गई। वहीं मार्केट के हैवीवेट स्टॉक्स टीसीएस में 2.70 फीसदी और इन्फोसिस में 2.49 फीसदी की गिरावट रही। इन्फीबीम और एचसीएल टेक में लगभग 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। 

Source- 
https://money.bhaskar.com/news/MON-MARK-STMF-MRKT-stock-market-live-on-23th-october-2018-5973097-NOR.html

No comments:

Post a Comment