Monday, October 22, 2018

बाजार में शुरुआती बढ़त के बाद गिरावट, सेंसेक्स 34,382.43 और 10,318.70 पर

Best Stock Tips, Stock Tips for Tomorrow, Day Trading Tips, Nifty Trading Tips, Equity Trading Tips, Free Intraday Trading Tips, Stock Tips Free Trial, Stock Trading Tips Tomorrow, Stock Market Update,
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की खरीदारी की वजह से शेयर बाजार सोमवार को बढ़त के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 10,400 के पार और सेंसेक्स 34,750 पर पहुंच गया था। लेकिन बाद में बाजार ने बढ़त गवां दी। ऐसे में सुबह करीब 10.30 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) 34,382.43  पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 10,318.70 के स्तर पर था। 
सोमवार को बाजार खुलने के साथ विप्रो, एशियन पेंट, हिंदुस्तान यूनीलिवर, विप्रो, एचडीएफसी, टाटा स्टील, एनजीसी, यस बैंक में गिरावट दर्ज की गई, जबकि ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा, एचडीएफसी, अडानी पोर्ट्स, कोल इंडिया आईटीसी कोटक महिंद्रा बैंक में हीरो मोटोकार्प में तेजी देखी गई। 

निफ्टी पर 11 में 4 इंडेक्स में गिरावट, आईटी-फार्मा में रही तेजी
बाजार के शुरुआती कारोबार में निफ्टी पर 11 में से 4 इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा कमजोरी निफ्टी मेटल इंडेक्स में 0.83 फीसदी दर्ज की गई। वहीं मीडिया निफ्टी 0.71 फीसदी फिसलकर 2479.70, निफ्टी आईटी 0.35 फीसदी गिरावटर के साथ 14,426.30 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी रियल्टी 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 2.2.90 पर पहुंच गया। 

Source- 
https://money.bhaskar.com/news/MON-MARK-STMF-ECNM-stock-market-live-update-on-22-october-2018-monday-5972700-NOR.html

1 comment:

  1. The market breadth is negative as 822 shares advanced, against a decline of 1,747 shares, while 1,013 shares were unchanged.
    Forex trading tips

    ReplyDelete