रुपए में रिकवरी और ब्रेंट क्रूड फ्यूचर में नरमी से बुधवार को भारतीय शेयर बाजार शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 461 अंक की उछाल के साथ 34,761 के स्तर पर क्लोज हुआ। वहीं निफ्टी 159 अंक चढ़कर 10,460 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार में सिर्फ आईटी सेक्टर में कमजोरी रही। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जबरदस्त खरीददारी देखने को मिली। BSE पर 1,785 शेयर बढ़े।
बाजार में तेजी की वजह-
रुपए में रिकॉर्ड लो से रिकवरी
14 फीसदी गिरने के बाद बुधवार को रुपया रिबाउंड किया। कारोबार के दौरान रुपया रिकॉर्ड लो से 33 पैसे रिकवर हुआ है। रुपए में रिकवरी से बाजार में तेजी लौटी।
बैंकिंग-फाइनेंशियल सर्विसे स्टॉक्स में तेजी
बाजार की बढ़त में HDFC बैंक, ICICI बैंक, एचडीएफसी, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एसबीआई और यस बैंक में तेजी का योगदान रहा। वहीं एसबीआई द्वारा एनबीएफसी कंपनियों का बचाने के लिए आगे बढ़ने से एनबीएफसी कंपनियों के शेयरों में उछाल दिखा।
क्रूड की कीमतों में नरमी
IMF द्वारा ग्लोबल ग्रोथ अनुमान घटाए जाने से ब्रेंट क्रूड फ्यूचर 75 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है। रॉयटर्स के अनुसार, ब्रेंट क्रूड फ्यूचर मंगलवार को 1.3 फीसदी बढ़ने के बाद बुधवार को 21 सेंट्स गिरकर 84.79 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
Source-
https://money.bhaskar.com/news/MON-MARK-STMF-MRKT-stock-market-live-update-on-10-october-2018-wednesday-5967887-NOR.html
No comments:
Post a Comment