Stock Market: रुपए में रिकॉर्ड कमजोरी और क्रूड की कीमतों में उछाल से गुरुवार को शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स 633 टूटकर 35,341.68 के स्तर पर आ गया। वहीं निफ्टी 194.6 अंक गिरकर 10,663.65 के स्तर पर लुढ़क गया। शुरुआती कारोबार में सभी सेक्टरों लाल निशान में कारोबार करता दिख रहा है। दिग्गज शेयरों में RIL 3.12%, TCS 2.77%, एचडीएफसी 2.49%, एचयूएल 2.16%, मारुति 1.98% तक गिरे हैं।
मिडकैप-स्मॉलकैप भी गिरे
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.88 फीसदी जबकि निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1.93 फीसदी गिरा है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.19 फीसदी की गिरावट आई है।
किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में एलएंडटी, वेदांता, टाटा स्टील, विप्रो, टाटा मोटर्स और आईटीसी में बढ़त है। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, हीरो मोटोकॉर्प, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, इंफोसिस, एबसीआई, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, एचयूएल गिरा है।
Source-
https://money.bhaskar.com/news/MON-MARK-STMF-MRKT-stock-market-live-update-on-4-october-2018-thursday-5965433-NOR.html?ref=ht
No comments:
Post a Comment