Saturday, October 27, 2018

ICICI का प्रॉफिट 42% घटकर 1205 करोड़ रु, कुल इनकम में भी गिरावट

ICICI Bank, Banking Sector, Best Stock Tips, Stock Tips for Tomorrow, Day Trading Tips, Nifty Trading Tips, Equity Trading Tips, Free Intraday Trading Tips, Stock Tips Free Trial, Stock Trading Tips Tomorrow, Stock Market Update,
 ICICI Bank को सितंबर, 2018 में समाप्त तिमाही में तगड़ा झटका लगा है। इस दौरान बैंक का कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट 42 फीसदी की कमी के साथ 1,204 करोड़ रुपए रह गया। वहीं बीते साल समान तिमाही के दौरान यह आंकड़ा 2,071 करोड़ रुपए रहा था।

31,914 करोड़ रु रही कंसॉलिडेटेड इनकम
देश के प्राइवेट सेक्टर के दूसरे बड़े लेंडर ने रेग्युलेटरी फाइलिंग के माध्यम से रिजल्ट के बारे में जानकारी दी। आईसीआईसीआई बैंक ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान उसकी कुल इनकम कंसलॉडेटेड बेसिस पर बढ़कर 31,914 करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गई, जबकि बीते साल समान अवधि के दौरान यह आंकड़ा 30,190 करोड़ रुपए रहा था।

56 फीसदी घटा स्टैंडअलोन प्रॉफिट
वहीं स्टैंडअलोन बेसिस पर बैंक का नेट प्रॉफिट 56 फीसदी घटकर 909 करोड़ रुपए रह गया, जबकि बीते साल यानी जुलाई-सितंबर, 2017 तिमाही में यह आंकड़ा 2,058 करोड़ रुपए रहा था। बैंक ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान 119 करोड़ रुपए का नेट लॉस दर्ज किया था।

स्टैंडअलोन इनकम में भी कमी
वहीं सितंबर, 2018 में समाप्त तिमाही के दौरान बैंक की स्टैंडअलोन इनकम घटकर 18,262 करोड़ रुपए रह गई, जबकि बीते साल समान तिमाही के दौरान यह आंकड़ा 18,763 करोड़ रुपए रहा था।

Source-  
https://money.bhaskar.com/news/MON-MARK-STMF-MRKT-icici-bank-consolidated-net-profit-drops-42-percent-5974621-NOR.html

No comments:

Post a Comment