Friday, October 26, 2018

Stock News in Hindi- सेंसेक्स 250 अंक कमजोर, निफ्टी 10050 के नीचे, यस बैंक 15% टूटा

Stock Tips Tomorrow, Share Market Tips, Share Tips, Stock Tips, Live Market Update, MCX Trading Tips, NCDEX Tips, Online Market Update

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। एशियाई बाजारों से मिले निगेटिव संकेतों और रुपए में गिरावट से सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 250 अंकों से ज्यादा टूट गया। वहीं निफ्टी 10,050 के नीचे फिसल गया। यस बैंक में 15 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। सेक्टोरल इंडेक्स में एनएसई पर सिर्फ फार्मा और पीएसयू बैंक इंडेक्स में बढ़त है, जबकि बैंक, ऑटो, मेटल, आईटी और रियल्टी लाल निशान में है। 
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.47 फीसदी गिरा है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.49 फीसदी टूटा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.54 फीसदी लुढ़का है।


किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट

कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स, अडानी पोर्ट्स, सन फार्मा और हीरो मोटोकॉर्प में तेजी है। हालांकि यस बैंक, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, कोटक बैंक,  ICICI बैंक, मारुति,  TCS, HDFC, आईटीसी, RIL, HDFC बैंक, एचयूएल और ओएनजीसी गिरे हैं।

निफ्टी पर 11 में 9 इंडेक्स में गिरावट
एनएसई पर सेक्टोरल इंडेक्स में 11 में से 9 इंडेक्स लाल निशान में है। सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी मेटल इंडेक्स में 1.43 फीसदी दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 0.77 फीसदी टूटा है। इसके अलावा ऑटो इंडेक्स 0.53%, फाइनेंशियल सर्विसेज 0.73%, एफएमसीजी 0.58%, आईटी इंडेक्स 0.84%, मीडिया इंडेक्स 0.98%, प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.04% और रियल्टी इंडेक्स 0.85% कमजोर हुआ है। हालांकि निफ्टी फार्मा इंडेक्स 0.19 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.12% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

Source- https://money.bhaskar.com/news/MON-MARK-STMF-MRKT-stock-market-live-on-26-october-2018-friday-5974345-NOR.html

No comments:

Post a Comment