Thursday, October 25, 2018

सेंसेक्स में 344 अंकों की गिरावट, निफ्टी 10150 से नीचे बंद, भारती एयरटेल 6% टूटा

Best Stock Tips, Stock Tips for Tomorrow, Day Trading Tips, Nifty Trading Tips, Equity Trading Tips, Free Intraday Trading Tips, Stock Tips Free Trial, Stock Trading Tips Tomorrow, Stock Market Update,
एक दिन पहले अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट का असर गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखा। चौतरफा बिकवाली से सेंसेक्स 343.87 अंक गिरकर 33690 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 99.85 अंक गिरकर 10,124.90 पर बंद हुआ। भारती एयरटेल में 6 फीसदी की गिरावट रही। वहीं टीसीएस, आरआईएल सहित अधिकांश ब्लूचिप स्टॉक्स भी गिरावट से नहीं बचे। 
सबसे ज्यादा भारती एयरटेल में दर्ज की गई, जो 6.28 फीसदी कमजोर होकर 296 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। वहीं इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में 5.63 फीसदी, यूपीएल में 3.89 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 3.47 फीसदी और हिंडाल्को में 3.05 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। 

मार्केट के टॉप 5 गेनर
शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद कई शेयर हरे निशान में रहे। निफ्टी 50 की बात करें तो सबसे ज्यादा 3 फीसदी की बढ़त विप्रो में दर्ज की गई। 
इसके अलावा कोल इंडिया में 2.27 फीसदी, एचसीएल टेक में 2.27 फीसदी, आईओसी में 1.53 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक में 1 फीसदी की मजबूती रही। 


 इन वजहों से बाजार में आई गिरावट
-एक दिन पहले अमेरिकी बाजार में भारी गिरावट रही। इसकी मुख्य वजह टेक स्टॉक्स माने गए, जिनमें 2011 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई।
-यह गिरावट इतनी ज्यादा थी कि इसके चलते डाउजोंस ने पूरे साल की अपनी बढ़त को एक दिन में ही गंवा दिया।
-वहीं दूसरे एशियाई मार्केट में गिरावट से भी भारतीय शेयर बाजार पर प्रेशर बना रहा। जापान, ऑस्ट्रेलिया सहित कई शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुए।

1 comment:

  1. Nice post. Thank you for sharing above information that is really beneficial for the trader.And we are providing Commodity market free trial

    https://www.regrowin.com/

    ReplyDelete