रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), कोटक महिंद्रा बैंक और SBI में तेजी से शेयर बाजार में 3 दिन से जारी गिरावट पर ब्रेक लग गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 97 अंक की उछाल के साथ 34,474 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 32 अंक चढ़कर 10,348 के स्तर पर क्लोज हुआ। दिन के निचले स्तर से 500 अंक मजबूत हुआ। वहीं निफ्टी नीचे से 150 अंक सुधरा। इसके पहले रुपये में रिकॉर्ड गिरावट के चलते शेयर बाजार में बिकवाली तेज हो गई और सेंसेक्स 34 हजार के नीचे और निफ्टी 10200 के नीचे फिसल गया। NSE पर सेक्टोरल इंडेक्स में 11 में से 7 में गिरावट रही।
मिडकैप और स्मॉलकैप भी गिरे
लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 279 अंक यानी 1.99 फीसदी टूटकर 13,724.87 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.50 फीसदी की कमजोरी रही। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2.01 फीसदी गिरा।
किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में RIL, कोटक बैंक, एसबीआई, यस बैंक, एशियन पेंट्स, ओएनजीसी, कोल इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, एमएंडएम, मारुति, एचयूएल में बढ़त रही। हालांकि वेदांता, एचडीएफसी, विप्रो, एक्सिस बैंक, आईटीसी, टीसीएस, एलएंडटी, इंफोसिस, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक गिरकर बंद हुए।
निफ्टी पर 11 में से 7 इंडेक्स गिरे
सेक्टोरल इंडेक्स में 11 में से 7 इंडेक्स में गिरावट रही। सबसे गिरावट निफ्टी मेटल इंडेक्स में 3.05 फीसदी दर्ज की गई। इसके अलावा निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 3.21 फीसदी, निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.84 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 0.97 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.44 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 0.60 फीसदी गिरा। वहीं बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 24,618.35 के स्तर पर बंद हुआ। ऑटो इंडेक्स 0.61 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.79 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.94 फीसदी चढ़ा।
Source-
https://money.bhaskar.com/news/MON-MARK-STMF-MRKT-stock-market-live-update-on-8-october-2018-monday-5966990-NOR.html
No comments:
Post a Comment