गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार एक महीने के हाई पर बंद हुआ। बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला। जिससे कारोबार के अंत में सेंसेक्स 119 अंकों की बढ़त के साथ 35,261 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 40 अंक चढ़कर 10,617 के स्तर पर क्लोज हुआ। अडानी पोर्ट्स में 4.19%, कोटक बैंक में 2.61%, एक्सिस बैंक में 2.11%, HDFC बैंक में 0.80 फीसदी की तेजी रही। दूसरी ओर यस बैंक में सबसे ज्यादा 7.42 फीसदी की गिरावट रही।
मिडकैप में तेजी, स्मॉलकैप सपाट
लार्जकैप के साथ मिडकैप शेयरों में भी अच्छी तेजी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.74 फीसदी बढ़कर 14,992.48 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.48 फीसदी चढ़ा। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ।
किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
दिग्गज शेयरों में अडानी पोर्ट्स, कोटक बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, मारुति, वेदांता, पावरग्रिड, एलएंडटी, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, HDFC बैंक, HDFC, एसबीआई, इंफोसिस, RIL, इंडसइंड बैंक में बढ़त रही। हालांकि यस बैंक, ओएनजीसी, सन फार्मा, कोल इंडिया, TCS, एचयूएल, आईटीसी, एमएंडएम, एशियन पेंट्स, विप्रो, टाटा स्टील गिरे।
निफ्टी पर 11 में से 10 इंडेक्स में तेजी
निफ्टी पर सेक्टोरल इंडेक्स में 11 में से 10 इंडेक्स में तेजी रही। बैंक निफ्टी 0.87 फीसदी चढ़कर 26,154.75 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 1.10 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स में 1.70 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.63 फीसदी, मेटल में 0.76 फीसदी, पीएसयू बैंक में 0.64 फीसदी की तेजी रही। हालांकि निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 0.09 फीसदी की हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ।
Source-
https://money.bhaskar.com/news/MON-MARK-STMF-MRKT-stock-market-live-update-on-15-november-2018-thursday-5981908-NOR.html
Source-
https://money.bhaskar.com/news/MON-MARK-STMF-MRKT-stock-market-live-update-on-15-november-2018-thursday-5981908-NOR.html
No comments:
Post a Comment