Wednesday, November 14, 2018

बाजार ने शुरुआती बढ़त गंवाई, सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 300 अंक टूटा, निफ्टी 10600 के नीचे फिसला, IT-फार्मा शेयर गिरे

Stock Tips Tomorrow, Share Market Tips, Share Tips, Stock Tips, Live Market Update, MCX Trading Tips, NCDEX Tips, Online Market Update

बढ़त के साथ शुरुआत के बाद आधे घंटे के कारोबार में शेयर बाजार ने बढ़त गंवा दी है। रुपए में मजबूती से आईटी और फार्मा शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 300 अंकों से ज्यादा टूट गया। वहीं निफ्टी ऊपर से 91 अंक गिरकर 10600 के नीचे फिसल गया। सन फार्मा में 3.39%, इंफोसिस में 3.28% और TCS में 3.04% की कमजोरी से बाजार पर दबाव है। हालांकि क्रूड प्राइस में नरमी से HPCL, BPCL, IOC में 10 फीसदी तक तेजी दर्ज की गई।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.31 फीसदी बढ़ा है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.68 फीसदी की बढ़त है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.22 फीसदी उछला है।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट

कारोबार के दौरान हैवीवेट शेयरों में एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, मारुति, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, एसबीआई, RIL, HDFC, HDFC बैंक, ICICI बैंक,  ITC में बढ़त है। हालांकि सन फार्मा, विप्रो, इंफोसिस, टीसीएस में गिरावट है।

निफ्टी पर 11 में से 8 इंडेक्स में बढ़त
निफ्टी पर सेक्टोरल इंडेक्स में 11 में से 8 इंडेक्स में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। बैंक निफ्टी 0.62 फीसदी बढ़कर 25,927.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ऑटो इंडेक्स 0.34 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.41 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.72 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.80 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.14 फीसदी बढ़ा है।
हालांकि निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.96 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 1.43 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 1.16 फीसदी बढ़ा है।

 
ब्रेंट क्रूड 65 डॉलर के करीब
अगले साल तेल की मांग घटने के ओपेक के अनुमान से क्रूड में 6 फीसदी तक की भारी गिरावट देखने को मिली है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सऊदी अरब, ओपेक से प्रोडक्शन नहीं घटाने को कहा है। फिलहाल ब्रेंट क्रूड 65.5 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 55.5 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।

अमेरिकी बाजार मिले-जुले बंद
मंगलवार को तेज उतार-चढ़ाव के बाद अमेरिकी बाजार मिले-जुले बंद हुए। डाओ जोंस 101 अंक की गिरावट के साथ 25,286 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.15 फीसदी गिरकर 2,722 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक सपाट होकर 7,201 के स्तर पर बंद हुआ।

Source- Money Bhaskar

No comments:

Post a Comment