Tuesday, November 13, 2018

Stock Tips Tomorrow- सेंसेक्स 332 अंक बढ़कर 35145 पर बंद, निफ्टी 10580 के पार, IOC में 4.44% तेजी

Best Stock Tips, Tips for Tomorrow, Day Trading Tips, Nifty Trading Tips, Equity Trading Tips, Free Intraday Trading TStock ips, Stock Tips Free Trial, Stock Trading Tips Tomorrow, Stock Market Update,
क्रूड ऑयल की कीमतों में नरमी, रुपए में रिकवरी से मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बैंकिंग, ऑटो, एनर्जी और FMCG शेयरों में तेजी से कारोबार के अंत में सेंसेक्स 332 अंकों की उछाल के साथ 33,145 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 100 अंक मजबूत होकर 10,583 के स्तर पर क्लोज हुआ। कारोबार में IOC में 4.44%,  ICICI बैंक में 2.44% की तेजी रही। हालांकि सन फार्मा 4.72% की गिरावट रही। BSE पर 1300 से ज्यादा शेयरों में बढ़त रही।

मिडकैप-स्मॉलकैप भी बढ़े
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी लौटी। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.31 फीसदी बढ़कर 14,853.54 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.29 फीसदी चढ़ा। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.20 फीसदी बढ़कर बंद हुआ।


किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट

कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में ICICI बैंक, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), एलएंडटी, HDFC, अडानी पोर्ट्स, एमएंडएम, यस बैंक,  ITC, एचयूएल, TCS, मारुति, एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, कोल इंडिया, ओएनजीसी, HDFC बैंक, इंफोसिस, एसबीआई में बढ़त रही। वहीं, दूसरी ओर सन फार्मा, टाटा मोटर्स, पावरग्रिड और इंडसइंड बैंक में कमजोरी रही।

निफ्टी पर 11 में से 7 इंडेक्स में तेजी
निफ्टी पर सेक्टोरल इंडेक्स में 11 में से 7 इंडेक्स में तेजी रही। बैंक निफ्टी 0.90 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 25,768.60 के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा एफएमसीजी इंडेक्स 0.87%, ऑटो इंडेक्स 0.83%, फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स 1.03%, आईटी इंडेक्स 0.33%, मेटल इंडेक्स 0.77% और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.16% चढ़ा।

Source- 
https://money.bhaskar.com/news/MON-MARK-STMF-MRKT-stock-market-live-update-on-13-november-2018-tuesday-5981068-NOR.html

No comments:

Post a Comment