ज्यादातर एशियाई बाजारों के हरे निशान में खुलने और क्रूड की कीमतों में बड़ी गिरावट के बाद सोमवार को भारतीय शेयर बाजारों की अच्छी शुरुआत हुई। दिन भर उतारचढ़ाव के बाद सेंसेक्स में अच्छी मजबूती दर्ज की गई और सेंसेस्क 373 अंकों की मजबूती के साथ 35354 पर बंद हुआ। वहीं वहीं निफ्टी 101.85 अंकों की मजबूती के साथ 10628 पर बंद हुआ।
सबसे ज्यादा बढ़ने वाले स्टॉक
टॉप गेनर्स की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प में सबसे ज्यादा 5.42 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) में 4.11 फीसदी, विप्रो में 3.70 फीसदी, एक्सिस बैंक 2.68 फीसदी फीसदी, एक्सिस बैंक और एशियन पेंट्स में 2.67 फीससदी की मजबूती रही।
यस बैंक 5 फीसदी कमजोर
निफ्टी 50 में यस बैंक सबसे ज्यादा 6 फीसदी की गिरावट के साथ खुला, हालांकि बाद में गिराव सीमित हो गई है और स्टॉक 3.91 फीसदी कमजोर होकर बंद हुआ। वहीं अन्य टॉप लूजर्स में ओएनजीसी, कोल इंडिया, सन फार्मा और डॉ. रेड्डीज लैब शामिल हैं, जिनमें 2 से 4 फीसदी के बीच गिरावट दर्ज की गई।
Source- Money Bhaskar
No comments:
Post a Comment