Wednesday, November 21, 2018

IT स्टॉक्स में बिकवाली से सेंसेक्स 275 अंक टूटा, निफ्टी 10600 के करीब बंद

Best Stock Tips, Tips for Tomorrow, Day Trading Tips, Nifty Trading Tips, Equity Trading Tips, Free Intraday Trading TStock ips, Stock Tips Free Trial, Stock Trading Tips Tomorrow, Stock Market Update,
इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) सेक्टर में भारी बिकवाली के चलते बुधवार को शेयर बाजार (Share Bazar) में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 274.71 अंकों की कमजोरी के साथ 35199.80 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 56.15 अंकों की गिरावट के साथ 10600.05 के स्तर पर आ गया। डॉलर के मुकाबले में रुपए में मजबूती से टीसीएस, इन्फोसिस सहित आईटी कंपनियों भारी बिकवाली से दिन भर मार्केट पर प्रेशर बना रहा।


रुपए में मजबूती से 4% तक टूटे आईटी स्टॉक्स

एक दिन पहले रुपए के दो महीने के हाई पर पहुंचने से इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) कंपनियों के स्टॉक्स में भारी बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी आईटी इंडेक्स में शामिल टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेस (TCS) 3.47 फीसदी, इन्फोसिस 3.41 फीसदी, टेक महिंद्रा 2.54 फीसदी, निट टेक 2.49 फीसदी, एचसीएल टेक 2.44 फीसदी, विप्रो 2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। इसके अलावा इंडेक्स के बाहर की यानी छोटी आईटी कंपनियों के स्टॉक्स में 5 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई। 


डॉ. रेड्डीज के शेयर में 6.50 फीसदी की बढ़त

पेटेंट उल्लंघन के एक मामले में डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज (Dr Reddy's Laboratories) को बड़ी राहत मिली है। कंपनी ने कहा कि अमेरिका में एक जेनेरिक दवा की बिक्री पर फार्मा कंपनी इंडीविओर द्वारा फाइल किए गए पेटेंट उल्लंघन के मामले में उसके पक्ष में फैसला आया है। इस खबर से डॉ. रेड्डीज का स्टॉक 8 फीसदी बढ़त के साथ खुला, हालांकि ट्रेडिंग सेशन के अंत में 5.90 फीसदी की मजबूती के साथ 2,594.75 रुपए के स्तर पर क्लोज हुआ। 

Source- Money Bhaskar

No comments:

Post a Comment