गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार सपाट बंद हुए। IT-फार्मा शेयरों के साथ हैवीवेट शेयरों बिकवाली की वजह से कारोबार के अंत में सेंसेक्स 10 अंक गिरकर 34,432 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 6 अंक टूटकर 10,380 के स्तर पर क्लोज हुआ। BSE पर 1600 से ज्यादा शेयरों तेजी रही। दिग्गज शेयरों में यस बैंक (8.35%), एक्सिस बैंक (3.51%), इंडसइंड बैंक (2.84%) और L&T (2.65%) में बढ़त रही। हालांकि इंफोसिस, आईटीसी, कोटक बैंक, ICICI बैंक, HDFC, RIL, एचयूएल, TCS और HDFC बैंक में कमजोरी से बाजार पर दबाव रहा।
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.10 फीसदी की बढ़त के साथ 14,773 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.87 फीसदी चढ़ा। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.09 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।
किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
यस बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी, एसबीआई, मारुति, ओएनजीसी, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स बढ़े हैं। हालांकि इंफोसिस, कोल इंडिया, सन फार्मा, एमएंडएम, एशियन पेंट्स, आईटीसी, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, एचडीएफसी, रिलायंस, एचयूएल, टीसीएस और एचडीएफसी बैंक में गिरावट रही।
Source-
https://money.bhaskar.com/news/MON-MARK-STMF-MRKT-stock-market-live-update-on-1-november-2018-thursday-5976810-NOR.html
No comments:
Post a Comment