Friday, November 2, 2018

Free Intraday Trading Tips- सेंसेक्स 35 हजार के पार, निफ्टी 10550 के ऊपर, ऑटो शेयरों में तेजी

Best Stock Tips, Stock Tips for Tomorrow, Day Trading Tips, Nifty Trading Tips, Equity Trading Tips, Free Intraday Trading Tips, Stock Tips Free Trial, Stock Trading Tips Tomorrow, Stock Market Update,
ग्लोबल मार्केट में तेजी, रुपए में मजबूती और क्रूड की कीमतों में नरमी से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार शानदार बढ़त के साथ खुला। बाजार में चौतरफा खरीददारी से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 575 अंकों से ज्यादा की मजबूती के साथ 35,000 के पार निकल गया। वहीं 178 अंक चढ़कर 10,558 के स्तर पर है। आज के कारोबार में निफ्टी में सभी इंडेक्स में तेजी दिख रही है। सबसे ज्यादा बढ़त निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 3.58 फीसदी दर्ज की गई है। एनर्जी शेयरों में तेज खरीददारी है। बैंक, आईटी और मेटल में भी बढ़त है। हीरो मोटोकॉर्प में 4.6 फीसदी, मारुति में 4.3 फीसदी, यस बैंक में 4.25 फीसदी, वेदांता में 4.16 फीसदी की तेजी है।

इससे पहले, सेंसेक्स 312 अंक चढ़कर 34,744 के स्तर पर ओपन हुआ। वहीं निफ्टी की शुरुआत 82 अंकों की उछाल के साथ 10,462 के स्तर पर हुई। 


मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी

लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीददारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.45 फीसदी बढ़ा है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.54 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.41 फीसदी चढ़ा है।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान हैवीवेट शेयोरं में यस बैंक, एशियन पेंट्स, एसबीआई,  HDFC,  RELIANCE, मारुति, कोटक बैंक, ICICI बैंक, आईटीसी,  HDFC बैंक, एचयूएल में बढ़त है। वहीं विप्रो, TCS और कोल इंडिया में गिरावट है।

ब्रेंट 73 डॉलर के नीचे लुढ़का
सप्लाई बढ़ने से क्रूड ऑयल में गिरावट आई है। रूस, ओपेक और अमेरिका से क्रूड की सप्लाई बढ़ी है। ईरान पर अमेरिकी बैन को देखते हुए सप्लाई बढ़ी है। साथ ही यूएस-चीन ट्रेड वॉर से भी मांग घटने की आशंका है। फिलहाल ब्रेंट क्रूड 0.5 फीसदी फिसलकर 72.5 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 63.3 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।

अमेरिकी बाजारों में लगातार तीसरे दिन तेजी
अमेरिकी बाजारों में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली। गुरुवार को अमेरिकी बाजार 1-1.75 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए। डाओ जोंस 265 अंक की तेजी के साथ 25,381 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 29 अंक की उछाल के साथ 2,740 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 128 अंक चढ़कर 7,434 के स्तर पर बंद हुआ।+

Source- This content has been taken by Money Bhaskar, for Intraday Trading Tips and Free Trial click here

No comments:

Post a Comment