Monday, December 17, 2018

शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत, सेंसेक्स में 200 अंकों की बढ़त, निफ्टी 10860 के पार

Stock Tips Tomorrow, Share Market Tips, Share Tips, Stock Tips, Live Market Update, MCX Trading Tips, NCDEX Tips, Online Market Update
सप्ताह के पहले दिन भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत अच्छी रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई में शुरुआती सत्र में 200 अंकों की तेजी देखी गई और यह बाजार खुलते ही 36167 अंकों पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में सुबह के सत्र में तेजी रही और यह 53 अंक बढ़कर 10858 कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में शुरुआती सत्र में पावर, बैंकिंग, ऑटो और पेट्रोलिय सेक्टर के शेयरों में तेजी देखी गई। शुरुआती सत्र में बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 25 अंक बढ़कर 14526 पर कारोबार कर रहा है, मिडकैप इंडकैप इंडेक्स में 34 अंकों के तेजी के बाद 15,227 के स्तर पर कारोबार कर रहा है

16 पैसे मजबूत खुला रुपया

डॉलर में कमजोरी और घरेलू शेयर बाजार के मजबूती के साथ खुलने से सोमवार को रुपया 16 पैसे मजबूती के साथ प्रति डॉलर 71.74 के स्तर पर खुला। फॉरेक्स ट्रेडर्स के मुताबिक, एक्सपोर्टर्स और बैंकों द्वारा डॉलर में बिकवाली और विदेशी पूंजी का प्रवाह बढ़ने से रुपए को मजबूती मिली। पिछले ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार को रुपया 22 पैसे कमजोर होकर प्रति डॉलर 71.90 के स्तर पर बंद हुआ था।

इन शेयरों में रही तेजी
बीएसई: एमएमटीसी, हिंदकॉपर, इन्फीबिम, पावर ग्रिड और ग्लेनमार्क ।
एनएसई : पावर ग्रिड, VEDL, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील और हिंडाल्को।


इन शेयरों में गिरावट
बीएसई : क्वालिटी, जेट एयरवेज, प्रेस्टीज, एलटीआई और SYNGENE
एनएसई : हीरो मोटोकॉर्प, इंन्फ्राटेल, भारती एयरटेल, IBULHSGFIN और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड।

Source- Money Bhaskar

No comments:

Post a Comment