मेटल, ऑटो और एफएमसीजी स्टॉक्स में खरीददारी से शेयर बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला, जिसके चलते सेंसेक्स ने निचले स्तरों से लगभग 300 अंकों की बढ़त देखने को मिली। इसके चलते लाल निशान में खुलने के बाद सेंसेक्स 77 अंक मजबूत होकर 36347 पर क्लोज हुआ। वहीं निफ्टी 20.35 अंक मजबूत होकर 10908.70 के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि रुपए में मजबूती के चलते आईटी स्टॉक्स में बिकवाली का सबसे ज्यादा प्रेशर देखने को मिला।
आईटी स्टॉक्स में भारी बिकवाली
एक दिन पहले अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट के चलते शुरुआती कारोबार में आईटी स्टॉक्स में बिकवाली हावी रही। इन्फोसिस में 2.51 फीसदी, माइंडट्री में 2.65 फीसदी, निट टेक में 2.85 फीसदी, टेक महिंद्रा में 1.55 फीसदी, विप्रो में 1.35 फीसदी और टीसीएस में 0.32 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इसी वजह से निफ्टी आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
ये हैं सबसे ज्यादा गिरने वाले स्टॉक
निफ्टी 50 की बात करें तो 7.80 फीसदी की गिरावट के साथ ज़ी एंटरटेनमेंट टॉप लूजर रहा। वहीं यूपीएल में 3.18 फीसदी, इन्फोसिस में 2.56 फीसदी, टेक महिंद्रा में 1.50 फीसदी, विप्रो में 1.34 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
Source- Money Bhaskar

No comments:
Post a Comment