Thursday, September 27, 2018

Stock Tips Tomorrow- सेंसेक्स 218 अंक गिरा, निफ्टी 11000 के नीचे बंद, फाइनेंशियल-रियल्टी शेयर टूटे

Best Stock Tips, Stock Tips for Tomorrow, Day Trading Tips, Nifty Trading Tips, Equity Trading Tips, Free Intraday Trading Tips, Stock Tips Free Trial, Commodity Trading Tips, Stock Market Update,
सितंबर फ्यूचर एंड एक्सपायरी के दिन घरेल शेयर 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। IT को छोड़ बैंकिंग, ऑटो, रियल्टी और फार्मा समेत सभी इंडेक्स में कमजोरी से कारोबार के अंत में सेंसेक्स 218 अंक टूटकर 36,324 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 76 अंक गिरकर 10,978 के स्तर पर क्लोज हुआ। कारोबार में निफ्टी 11,089.5 तक पहुंचा था जबकि सेंसेक्स ने 36,712 तक दस्तक दी थी। कारोबार के दौरान हैवीवेट HDFC, मारुति, ICICI बैंक, यस बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, एलएंटी, टाटा मोटर्स, एमएंडएम, सन फार्मा में बिकवाली से बाजार पर दबाव रहा।
लार्जकैप के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.19 फीसदी यानी 336.31 प्वाइंट्स गिरकर 15005.17 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 2.29 फीसदी की कमजोरी रही। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.97 फीसदी टूटकर बंद हुआ।

NSE पर 11 में से 10 इंडेक्स गिरे
एनएसई पर सेक्टोरल इंडेक्स में 11 में से 10 इंडेक्स में गिरावट रही। सबसे ज्यादा कमजोरी निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 2.76 फीसदी दर्ज की गई। बैंक निफ्टी 1.32 फीसदी लुढ़ककर 25,042.15 के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा ऑटो इंडेक्स 1.87 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज 1.67 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.66 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 1.91 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.91 फीसदी तक गिरे। सिर्फ निफ्टी आईटी इंडेक्स में 0.54 फीसदी की तेजी रही।

Source- https://money.bhaskar.com/

No comments:

Post a Comment