एशियाई बाजारों में मिले-जुले कारोबार के बीच सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई। सेंसेक्स 129 अंक चढ़कर 35,287 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 23 अंक बढ़कर 10,608 के स्तर पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार में बैंक, ऑटो, आईटी, मेटल, फार्मा सेक्टर में खरीददारी देखने को मिल रही है। अडानी पोर्ट्स में 2.12%, एशियन पेंट्स में 1.296%, भारती एयरटेल में 1.32 फीसदी की तेजी है। लेकिन टाटा मोटर्स 1.69%, हीरो मोटोकॉर्प 0.41%, एचयूएल 0.27%, एसबीआई 0.21 फीसदी गिरा है।
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.53 फीसदी बढ़ा है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.33 फीसदी मजबूत हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
दिग्गज शेयरों में कोटक बैंक, अडानी पोर्ट्स, इंफोसिस, ओएनजीसी, HDFC, एक्सिस बैंक, TCS, LT, ICICI बैंक, मारुति, HDFC बैंक, आईटीसी, एशियन पेंट्स में बढ़त है। वहीं टाटा मोटर्स, यस बैंक, एचयूएल, RIL, एसबीआई में गिरावट है।
Source-
https://money.bhaskar.com/news/MON-MARK-STMF-MRKT-stock-market-live-update-on-12-november-2018-monday-5980665-NOR.html?ref=ht
No comments:
Post a Comment