रुपए में गिरावट और एशियाई बाजारों में कमजोरी की वजह से सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक टूटकर 35 हजार के नीचे फिसल गया। वहीं निफ्टी 40 अंक गिरकर 10,500 के करीब आ गया। निफ्टी पर रियल्टी, आईटी, फार्मा और पीएसयू बैंक इंडेक्स में तेजी है। हैवीवेट शेयरों ICICI बैंक, HDFC, कोटक बैंक, HDFC बैंक, एचयूएल में बिकवाली दिख रही है।
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयर भी लुढ़के
लार्जकैप के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में भी कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.11 फीसदी गिरा है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.13 फीसदी लुढ़का है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट नजर आ रहा है।
किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, एसबीआई, कोल इंडिया, यस बैंक, TCS, आईटीसी, भारती एयरटेल, मारुति, इंफोसिस में तेजी है। हालांकि एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, ICICI बैंक, टाटा मोटर्स, एचयूएल, कोटक बैंक, HDFC बैंक, RELIANCE, HDFC, एलएंडटी में गिरावट है।
Source-
https://money.bhaskar.com/news/MON-MARK-STMF-MRKT-stock-market-live-update-on-5-november-2018-monday-5978464-NOR.html?ref=ht
No comments:
Post a Comment