Saturday, November 3, 2018

सितंबर तिमाही में PNB को 4532 करोड़ रु का घाटा, 7% टूटा स्टॉक

Best Stock Tips, Stock Tips for Tomorrow, Day Trading Tips, Nifty Trading Tips, Equity Trading Tips, Free Intraday Trading Tips, Stock Tips Free Trial, Stock Trading Tips Tomorrow, Stock Market Update,

फ्रॉड की मार से जूझ रही पंजाब नेशनल बैंक (PNB) को सितंबर, 2018 में समाप्त तिमाही के दौरान 4,532.35 करोड़ रुपए का लॉस हुआ है। पीएनबी को बैड लोन्स की वजह से झटका लगा है। वहीं बीते साल समान तिमाही के दौरान सरकार के स्वामित्व वाले बैंक को 561 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था। इस खबर से पीएनबी का स्टॉक 7 फीसदी की गिरावट के साथ 69 रुपए के स्तर पर आ गया।
पीएनबी द्वारा बीएसई में दी गई फाइलिंग के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही के दौरान उसकी कुल इनकम घटकर 14,035.88 करोड़ रुपए रह गई, जबकि एक साल पहले समान अवधि के दौरान यह आंकड़ा 14,205.31 करोड़ रुपए रहा था।


एनपीए में भारी बढ़ोतरी
सितंबर, 2018 तक बैंक का ग्रॉन नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA), ग्रॉस एडवांस की तुलना में बढ़कर 17.16 फीसदी (81,250.83 करोड़ रुपए) हो गया, जबकि एक साल पहले यह आंकड़ा 13.31 फीसदी (57,630.11 करोड़ रुपए) के स्तर पर था।


तीन गुना हुआ प्रोविजन
सितंबर तिमाही में बैंक के बैड लोन्स के लिए प्रोविजंस लगभग तीन गुना बढ़कर 7,733.27 करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गए, जबकि बीते साल समान अवधि के दौरान यह आंकड़ा 2,693.78 करोड़ रुपए था।.

Source- https://money.bhaskar.com/news/MON-MARK-STMF-MRKT-pnb-posts-rs-4-532-cr-loss-in-sep-qtr-5977573-NOR.html

No comments:

Post a Comment