Friday, December 21, 2018

Stock Tips Tomorrow- सेंसेक्स 690 अंक गिरकर बंद, निफ्टी 10750 के करीब, TCS 3% टूटा

Stock Tips Tomorrow, Share Market Tips, Share Tips, Stock Tips, Live Market Update, MCX Trading Tips, NCDEX Tips, Online Market Update, Stock Trading Tips Tomorrow, Free Intraday Trading Tips
ग्लोबल मार्केट में भारी सेलिंग का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखा। चौतरफा बिकवाली से शुक्रवार को सेंसेक्स 689.60 अंक गिरकर 35742 पर क्लोज हुआ। वहीं निफ्टी 197.70 अंकों की कमजोरी के साथ 10754 के स्तर पर आ गया। आईटी, ऑटो और एफएमसीजी इंडेक्स की अगुआई में सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। ज्यादातर हैवीवेट स्टॉक्स में गिरावट दर्ज की गई।


ये हैं सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर

निफ्टी 50 में 5.48 फीसदी की गिरावट के साथ इंडियन ऑयल कॉर्प (IOC) टॉप लूजर स्टॉक रहा। इसके अलावा यूपीएल में 4.46 फीसदी, अडानी पोर्ट्स में 3.75 फीसदी, मारुति सुजुकी में 3.47 फीसदी, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में 3.45 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

 

ज्यादातर हैवीवेट स्टॉक्स में गिरावट

भारी बिकवाली के चलते लगभग सभी ब्लूचिप स्टॉक्स में गिरावट दर्ज की गई। टीसीएस में 3 फीसदी, आरआईएल में 2.56 फीसदी, एचडीएफसी बैंक में 1.14 फीसदी, एचयूएल में 1.65 फीसदी, आईटीसी में 2 फीसदी, एचडीएफसी में 1.53 फीसदी, इन्फोसिस में 3.16 फीसदी, मारुति सुजुकी में 3.49 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 2.46 फीसदी, एलएंडटी में 2 फीसदी की गिरावट रही।
 

 

गिरावट से नहीं बचा कोई इंडेक्स

शेयर बाजार में बिकवाली इतनी ज्यादा थी कि निफ्टी का कोई भी इंडेक्स गिरावट से नहीं बचा। निफ्टी आईटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा 2.30 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। वहीं निफ्टी ऑटो में 1.97 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 1.82 फीसदी, निफ्टी बैंक में 1.49 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

No comments:

Post a Comment